
2019 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन चुनाव से पहले पीएम पद के लिए किसी उम्मीदवार का एलान नहीं करेगा। चुनाव में बिना पीएम पद के चेहरे के उतरेगा। लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव का अहम बयान सामने आया है। शरद यादव ने कहा है कि पहले भी विपक्षी दल प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए बिना चुनाव मैदान में उतरे हैं। इस बार भी कांग्रेस सहित विपक्षी दल बिना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किये बिना ही एक बार फिर 2019 के लोकसभा चुनाव में उतरेंगे। शरद यादव ने कहा कि 1977, 1989 व 1996 में भी विपक्षी दल बिना उम्मीदवार को नाम घोषित किए चुनाव मैदान में उतर चुके हैं और इसमें सफलता भी मिली थी। उन्होंने गठबंधन को लेकर लगाये जा रहे कयासों को विराम देते हुए कहा कि मुद्दे पर महागठबंधन होगा। उन्होंने ये बातें सहरसा पहुंचने के बाद परिसदन में कहीं। वर्तमान सरकार के खिलाफ विपक्षी दल एकजुट हैं और एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरेंगे। उन्होंने बसपा और सपा के भी साथ आने का पूर्ण दावा किया।
