रिपोर्ट-मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)

जमुई: सोमवार को समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी जगुन्नाथ रेड्डी ने सभी थानाध्यक्षों के साथ मासिक बैठक की।आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में जिले के सभी थानों के थानाध्यक्षों के कार्यों का मूल्यांकन किया।कुर्की-जब्ती व वारंट के निष्पादन में जिनके कार्य संतोषजनक नहीं पाए गए, वैसे पुलिस अधिकारियों को फटकार भी लगाई। साथ हीं थाने में दर्ज कांडों की समीक्षा की और अनुसंधान में तेजी लाने व लंबित कांडों को जल्द निष्पादित करने के साथ-साथ गश्ती के दौरान जिले के सभी बैंकों पर विशेष निगरानी रखने व आवश्यकता अनुसार पुलिस बल को प्रतिनियुक्त करने का भी निर्देश दिया।
वहीं आगे एसपी ने कहा कि बढ़ते ठण्ड के दिनों में शहरों में अपराध की घटनाओं में वृद्धि होती है। इसे लेकर शहरी क्षेत्र में गश्त का कार्य भी सुनिश्चित किया जाए और बालू के उत्खनन पर नजर रखने व अवैध उत्खनन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिए। मासिक अपराध गोष्ठी में झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन मुख्यालय डीएसपी लालबाबू यादव, सिकंदरा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, चन्द्रमंडीह थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष सुभाष सिंह, चकाई थानाध्यक्ष चन्देश्वर पासवान सहित जिले के सभी पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्ष मौजूद थे।