बिहार डेस्कः रानीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गुणवंती पंचायत के धमदाहा टोला में दो दिनों में दो बार जोरदार आवाज के साथ धरती फटने की घटना सामने आयी है. पहली घटना संबंधित पंचायत के वार्ड संख्या आठ स्थित उद्यानंद राय के घर के समीप सामने आयी. दुर्गा मंदिर के समीप दूसरी बार धरती फटने की घटना ने ग्रामीणों को अचंभित कर दिया है.यूं, तो दोनों ही घटना पर गौर करें तो एक ही पक्की सड़क में दरार देखी जा रही है. लेकिन कहीं न कहीं दोनों जगह सड़क फटने के दौरान हुई आवाज ने आसपास की कौन कहे, पड़ोसी गांव के लोगों में भी खौफ पैदा कर दिया है.
Related Stories
September 18, 2024