
बिहार डेस्कः मायागंज डीजीएम कार्यालय कैंपस का भागलपुर सेंट्रल स्टोर इन दिनों बिजली महकमे में सुर्खियों में है. एक महिला कर्मचारी की शिकायत पर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, भागलपुर के कार्यपालक अभियंता को केंद्रीय स्टोर में स्टाफ व अन्य लोगों द्वारा दिन रात शराब पीकर हंगामा करने की जांच करने का आदेश जारी किया है. हालांकि, यह आदेश छह जुलाई को ही जारी हुआ है और निर्देश के आलोक में जांच हुई या नहीं और हुई है तो किस तरह की कार्रवाई की गयी है, इसका खुलासा नहीं हो सका है. जो निर्देश जारी हुआ है, उसमें स्पष्ट किया हुआ है कि डीवीसी कॉलोनी मायागंज बरारी, भागलपुर से प्राप्त आवेदन संलग्न करते हुए अनुरोध है कि आवेदन में वर्णित तथ्यों की जांच एवं सत्यापन कर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध करायी जाये. जांच से संबंधित लेटर बिजली कार्यालय, मायागंज में चर्चा का विषय बना है. महिला कर्मचारी ने मुख्यालय से शिकायत की है कि कैंपस में ही सेंट्रल स्टोर है. दो पहरेदारों के रहते अपराधी तत्व का आना-जाना लगा रहता है और हर दिन शाम से बारह बजे रात तक सभी दारु पीते हैं और हंगामा करते रहते हैं. कभी-कभी तो दिन और रात दोनों समय भी पीने-पिलाने का दौर चलता है.
