
बिहार डेस्कः बिहार के मुजफ्फरपुर जिला बालिका गृह में बच्चियों के साथ होने वाले घिनौने अपराध की कहानी का ख़ुलासा अब धीरे-घीरे होने लगा है. इस मामले में पीएमसीएच ने शेल्टर होम की 29 बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि कर दी है. ख़ास बात ये है कि यहां रहने वाली बच्चियों ने अपने एक साथी की हत्या होने का भी आरोप लगाया है.खुलासे के बाद इस बालिका गृह की गहन जांच शुरू हो गई है. फॉरेंसिक टीम खुदाई के लिए पहुंची फिलहाल यहां रहने वाली सभी बच्चियों को दूसरे शेल्टर होम में शिफ्ट कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में पिछले दिनों जिला प्रशासन के एक अधिकारी को भी गिरफ्तार किया गया था. दूसरी तरफ, इस पूरे मामले को लेकर आरजेडी के कार्यकारी प्रमुख तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार शेल्टर होम में बच्चियों की सुरक्षा करने में नाकाम रही है.
