
बिहार डेस्कः राजद ने लोजपा सांसद चिराग पासवान के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने मुजफ्फरपुर बालिका गृह की घटना को सरकार की विफलता बताया है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने ‘देश प्रदेश मीडिया’ से फोन पर बातचीत में कहा कि धीरे-धीरे एनडीए के नेताओं की अंतरात्मा जाग रही है, उन्हें ज्ञान हो रहा है। बिहार में सरकार वेंटिलिटर पर है और कभी भी दम तोड़ सकती है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में सरकार का इकबाल समाप्त हो चुका है। बिहार की कानून व्यवस्था चरमरायी हुई है। बिहार में लगातार दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटनाएं घट रही है और ऐसे कुकृत्यों को अंजाम देने वाले लोगों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा कि सुशासन का दावा करने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भी बताना चाहिए कि उनकी अंतरात्मा कब जागेगी।
