
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में जेडीयू एक विधायक पप्पू पांडेय पर 50 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगा है। रंगदारी मांगे जाने का यह मामला सामने आने के बाद बिहार की विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर है। इस मामले ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है इसलिए इस मामले को लेकर अब बिहार की राजनीति भी गर्म है। रंगदारी मामले को लेकर सांसद सह जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से पूछा है कि क्या आरोपी विधायक पर कार्रवाई होगी? उन्होंने सरकार से सवाल किया है कि क्या इस मामले में भी कानून अपना काम करेगा? उन्होंने कहा कि बिहार में पहले भी अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त था और आज भी सत्ता का सरंक्षण प्राप्त है। 50 लाख की रंगदारी का आरोप जिस विधायक पर लगा है उनपर 75 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि जिनसे रंगदारी मांगी गयी है उनका पूरा परिवार सदमे मे है। सीएम नीतीश कुमार के साथ आरोपी विधायक की कई तस्वीरें हैं।बिहार में अपराधी अपराध का तांडव कर रहे हैं. क्या सुशासन का दावा करने वाले नीतीश कुमार आरोपी विधायक पर कार्रवाई करेंगे? क्या इस मामले में कानून अपना काम करेगा? पप्पू यादव ने कहा कि सरकार को पप्पू पांडेय की सुरक्षा वापस लेनी चाहिए, उनके हथियारों के लाइसेंस रद्द होने चाहिए.उन्होंने डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सत्ता पाने के लिए ये लोग कोई भी खेल खेलने को तैयार हैं। दरअसल पप्पू यादव डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के उस बयान पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे थे जिसमें कथित तौर पर उन्होंने कहा है कि दागी कुछ नहीं होता चुनाव जीतना जरूरी है. सांसद ने कहा कि -“जातिवाद आज की राजनीति का मिजाज है। राजनीति के स्तर में गाली-गलौज के स्तर तक गिरावट आयी है।