
बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय

बेगूसराय पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हासिल हुई जब हथियार समेत नौ कुख्यात अपराधियो को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया। प्रेस कांफ्रेंस करते हुए एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि वीरपुर थाना क्षेत्र के राजापुर सिकुरहुला में कुख्यात अपराधी शशि कुमार अपने अन्य सहयोगियों के साथ हथियार से लैस होकर डकैती की योजना बना रहे हैं। मामले की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) अमृतेश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल त्वरित कार्रवाई करते हुए चिन्हित स्थान पर घेराबंदी कर मुफसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी कुख्यात शशि कुमार, मटिहानी थानाक्षेत्र के रामदीरी महाजी टोला निवासी संजीव कुमार उर्फ सौरव कुमार, मटिहानी थानाक्षेत्र के रामदीरी नकटी टोला निवासी राजकुमार, सुमित कुमार उर्फ गोलू कुमार भागवनपुर थानाक्षेत्र के भीठ निवासी राज कुमार, मटिहानी थानाक्षेत्र के रामनगर नीचा टोला निवासी राजेश कुमार, चेरियाबरियारपुर थानाक्षेत्र के सिउरी निवासी मंजेश पासवान, बलिया थानाक्षेत्र के राहटपुर निवासी राम कुमार एवं नगर थानाक्षेत्र के रतनपुर निवासी रजनीकांत कुमार को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 5 देशी कट्टा, 8 गोली समेत 5 लूट का मोटरसाइकिल एवं 8 मोबाइल फोन बरामद किया गया। सभी गिरफ्तार किए अपराधी पर विभिन्न थानों में अलग अलग कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने सभी गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं छापेमारी दल में वीरपुर थानाध्यक्ष विश्वबन्धु कुमार, फुलवरिया थानाध्यक्ष विवेक भारती, मटिहानी थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक, चकिया ओपी सुमित कुमार, लाखो ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार, एफसीआई ओपी अध्यक्ष राजीव रंजन, जिला आसूचना शाखा के पल्लव, एएसआई अजय कुमार सिंह समेत वीरपुर थाना पुलिस बल मौजूद थे।