
बिहार ब्रेकिंगः पिछले दिनों जेडीयू विधायक पप्पू पांडेय पर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के एमडी से 50 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगा था। चूंकि आरोप सत्ताधारी जेडीयू के विधायक पर लगा है इसलिए राजनीति का पारा ज्यादा गर्म है। रंगदारी का यह मामला अब तूल पकड़ने लगा है।जाप संरक्षक और सासंद पप्पू यादव रविवार को पीड़ित ठेकेदार अखिलेश जायसवाल से पटना स्थित उनके आवास पर जाकर मुलाकात की.इस मामले पर पप्पू यादव ने बिहार सरकार को दो हफ्तों का अल्टीमेटम दिया और कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो बिहार बंद होगा।

आपको बता दंें कि इस मामले को लेकर पहले भी विपक्ष सरकार पर निशाना साधता रहा है। रंगदारी के इस मामले के सामने आने के बाद बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को अपनी अंतरात्मा जगाकर विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की नसीहत दे दी थी।