
जमुई/चकाई: चकाई बाजार चौक निवासी व किराना व्यवसायी पप्पु केशरी का 13वर्षीय पुत्र आयुष कुमार मंगलवार को दिन के साढ़े दस बजे के करीब चकाई बाजार से गायब हो गया।आयुष आठवीं वर्ग का छात्र था।वह अपने घर से ताला खरीदने के लिए बाजार गया था।उसके बाद काफी देर बीतने के बाद भी छात्र वापस घर नहीं लौटा।इस संबंध में आयुष के पिता पप्पु केशरी ने बताया कि उनका पुत्र जसीडीह स्थित रामकृष्ण विवेकानन्द स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ता था। वह आठवीं कक्षा का छात्र है।

आगे उन्होंने बताया कि छात्र छठ की छुट्टी में घर आया हुआ था।मंगलवार को स्कूल जाने की तैयारी कर रहा था।इसी सिलसिले में घर से एक ताला खरीदने की बात कह घर से बाजार के लिए निकला था।काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर उसके मोबाईल पर कॉल लगाया गया लेकिन वह स्वीच ऑफ बता रहा था।तब उसकी खोजबीन शुरू की गयी लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।उसके बाद साढ़े तीन बजे के करीब उसके मोबाईल नंबर से एक मैसेज आया जिसमें किसी के द्वारा अपहरण कर लिये जाने की बात बताई गई है।परिजन द्वारा घटना की सूचना चकाई पुलिस को देकर खेजबीन की गुहार लगाई।इधर सूचना के बाद चकाई पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है
रिपोर्ट: मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)