
बिहार ब्रेकिंगः बीजेपी और एनडीए के खिलाफ विपक्षी दलों द्वारा एक मजबूत गठबंधन की कोशिशें लगातार जारी है। चुनाव से पहले इन कोशिशों में तेजी आयी है लेकिन कई बार इन कोशिशों की राह में बड़ी रूकावट भी पैदा होती रही है। देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन की कोशिशों को यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बड़ा झटका दे दिया। अखिलेश ने कांग्रेस से दोस्ती का प्रस्ताव नकार दिया। उन्होंने अब इसकी वजह बतायी है कि आखिर क्यों उन्होंने कांग्रेस की दोस्ती का प्रस्ताव ठुकरा दिया।
‘बसपा को लेकर चलना होगा साथ’
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले गठबंधन करने में नाकाम रहने पर कांग्रेस की आलोचना की। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करते हुए अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें कुछ सीट देने की पेशकश की थी, लेकिन बसपा के गठबंधन में साथ न होने की वजह से उन्होंने कांग्रेस का प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया।उन्होंने कहा कि इस बार में कांग्रेस से भी यही सवाल किया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने हमारे अस्तित्व को स्वीकार करने से मना कर दिया। यादव ने कहा, ’एक समय पर उन्होंने (कांग्रेस ने) हमें कुछ सीटें देने का प्रस्ताव रखा था लेकिन हमने स्पष्ट कर दिया था कि यदि राष्ट्रीय राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए वह बसपा को साथ लेकर नहीं चलते तो इसका मतलब यही है कि वह गठबंधन में रुचि ही नहीं रखते हैं।’
