
बिहार ब्रेकिंगः बीजेपी से बगावत का झंडा बुलंद कर चुके शॅाटगन यानि शत्रुधन सिन्हा अक्सर बीजेपी और पीएम मोदी पर हमलावर रहते हैं। कई बार निशाने पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ दूसरे नेता भी होते हैं। एक बार फिर शाॅटगन ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। अपने चिर-परिचित अंदाज में यह निशाना साधा गया है।

बिहारी बाबू ने जीएसटी को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ळैज् मतलब गईल सरकार तोहार. उन्होने कहा कि पटना में मेरे कारण ही एम्स बना. गौरतलब है कि बिहारी बाबू बहुत पहले से ही मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. मोदी सरकार पर हमला करने का वो कोई मौका नहीं गंवाते हैं. मोदी विरोधी देश में जितने नेता हैं, वो उनके मित्र हैं. मोदी के जितने दोस्त हैं ,उनके दुश्मन हैं.इसबार उन्हें बीजेपी ने बेटिकट कर देने का फैसला ले लिया है. इसलिए वो ज्यादा आक्रामक हैं.वो चाहते हैं ठश्रच् उन्हें निकाल दे ताकि वो शहीद का दर्जा पा सकें. लेकिन बीजेपी उनके खिलाफ कोई कारवाई नहीं कर उन्हें नजर-अंदाज कर रही है..शत्रुध्न सिन्हा ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार में बुरी तरह चुनाव हरने वाले एक ही नेता को चारकृचार मंत्रालय दे दिए है. उनका ईशारा अरुण जेटली की तरफ था. उन्होने स्मृति इरानी का बिना नाम लिए कहा कि उन्हे बस ऐसे ही बुलाकर एचआरडी मिनिस्टर बना दिया गया. मोदी सरकार को सिन्हा ने वन मैन शो वाली सरकार किसी को कुछ भी बना सकती है.