
बिहार डेस्कः बिहार के जाने-माने ग्राफिक्स डिजाइनर दीपू कुमार आज दुनिया को अलविदा कह गये। दीपू कुमार का निधन आज सुबह अचानक आये दिल के दौरे की वजह से हो गया। उनके निधन से पूरे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। दीपू कुमार एक बेहद हीं कुशल ग्राफिक्स डिजायनर माने जाते थे और कई चैनलों में अपनी कार्यकुशलता का लोहा मनवाया था। बतौर ग्राफिक्स डिजाइनर वे दर्श न्यूज में अपनी सेवाएं दे रहे थे इससे पहले उन्होंने बी टीवी और मौर्या टीवी जैसे चैनलों में अपनी सेवाएं दी थी।बेहद कम वक्त में दीपू ने कार्य में निपुणता और अपने सरल व सादे स्वभाव की वजह से मीडिया इंडस्ट्री में अपनी पहचान स्थापित कर ली थी। दीपू कुमार के निधन पर बिहार के जाने-माने पत्रकारों ने शोक जताया है साथ ही इसे मीडिया इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। ‘देश प्रदेश मीडिया’ भी उनके निधन पर शोक प्रकट करता है और भगवान से प्रार्थना करता है कि दुःख की इस घड़ी में भगवान शोक संतप्त परिवार को हिम्मत दें।
