
बिहार डेस्कः बिहार में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि उनकी करतूतों से सुशासन महज एक छलावा साबित हो रहा है। आज बेखौफ अपराधियों ने कोर्ट परिसर में एक कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी। जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक शिवहर जेल से पुलिस अभिरक्षा में पेशी के ढाका अनुमंडल कोर्ट लाया जा रहा था. तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग के दौरान पेशी के लिए आए कैदी अभिषेक झा को गोली लगी. फायरिंग के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई है. कोर्ट परिसर में मौजूद पुलिस जबतक कुछ समझ पाती जबतक अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. आनन-फानन में घायल कैदी को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया.जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस फिलहाल मामले की जांच और आरोपियों की तलाश में जुटी है।
