
बिहार डेस्कः केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री सह रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को लेकर बिहार में लगातार कई प्रकार के कयास सामने आ रहे हैं। कुशवाहा को लेकर राजनीतिक कयासों से बिहार की राजनीति का पारा अक्सर चढ़ जाता है। उपेन्द्र कुशवाहा को लेकर यह कयास अक्सर सामने आ जाता है कि सीटों की शेयरिंग में वाजिब हिस्सेदारी नहीं मिलने को लेकर उपेन्द्र कुशवाहा आशंकित है और इसलिए एनडीए से किनारा कर सकते हैं। आज खुद उपेन्द्र कुशवाहा ने एक बयान दे दिया है जिससे बिहार की राजनीति एकबार फिर गरमा गयी है।उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि सीटों के बंटवारे को लेकर जब तक एनडीए के सभी घटक दल एक साथ बैठकर तय नहीं करते हैं, तब तक बात अधूरी रहेगी. सीटों को लेकर अभी निर्णय नहीं हुआ है. अब इस बयान से एनडीए में बयानबाजी शुरू हो गयी है.वहीं, महागठबंधन के नेताओं को भी निशाना साधने का मौका मिल गया है. हालांकि, उपेंद्र कुशवाहा को पहले से ही महागठबंधन में शामिल होने के लिए ऑफर दिया जा रहा है. बहरहाल आगे क्या होगा यह देखना दिलचस्प होगा लेकिन इतना संकेत तो साफ है कि सीटों का मसला आसानी से सुलझने वाला नहीं है और विवाद बढ़ने पर बिहार की सियासत में कई दिलचस्प मोड़ आ सकते हैं।
