
बिहार ब्रेकिंगः बिहार में अपराधियों के हौसले इस कदर बढ़े हुए हैं कि वो आम और खास सबको निशाना बना रहे हैं। दीपावली के मौके पर भी अपराधियों ने उत्पात मचाया। घटना खगड़िया की है जहां बेखौफ अपराधियों का निशाना बने भोजपुरी गायक छैला बिहारी।गोगरी थाना इलाके के पोड़ा ओपी में छैला बिहार के घर पर बिहार में बेलगाम हो चुके अपराधियों कई राउंड फायरिंग की है. यही नहीं बंदूक के बल पर अपराधियों ने छैला बिहारी के घर में लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया.

कई राउंड फायरिंग से छैला बिहार का परिवार दहशत में है. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को कई खोखा और मोबाइल फोन बरामद हुआ है.पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. लेकिन आपको बता दें कि इससे पहले भी छैला बिहारी के भाई अनिल सिंह का इस साल जनवरी में ही अपहरण हो चुका है.