
बिहार ब्रेकिंगः कल राजद कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज मामले को लेकर सियासत गरमा गयी है। युवा राजद के कार्यकर्ता आज फिर सड़क पर थे। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने राजद कार्यकर्ताओं को पिटवाने की साजिश रची।
क्या कहा युवा राजद के प्रवक्ता ने?
कल रविवार को विधानसभा मार्च के दौरान युवा राजद कार्यकर्ताओं के उपर लाठीचार्ज को लेकर आज एक बार फिर से युवा राजद के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. अपने साथियों पर पुलिस के लाठीचार्ज को लेकर इन लोगों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान युवा राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा सीएम नीतीश कुमार का पुतला भी फूंका गया. राजद कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ भी जमकर नारेंबाजी की और पुलिस पर कार्रवाई करने की मांग भी रखी.आज के इस प्रदर्शन को लेकर युवा राजद के प्रवक्ता अरुण कुमार न मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कल हुए लाठी चार्ज के लिए सीएम नीतीश कुमार पर सीधेकृसीधे आरोप लगाया. कुमार ने कहा कि ये सब सोची-समझी साजिश के तहत किया गया है. उन्होंने कहा कि कल युवा राजक के कार्यकर्ता जन मुद्दो को लेकर, बेरोजगारी के सवाल पर केन्द्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ शांति पूर्वक राजभव मार्च कर रहे थे. हमलोग कल राजभवन को ज्ञापन देनेवाले थे. लेकिन एक सोची समझी प्लानिंग के तहत हमारे कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री के इशारे पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया.
