
पटनाः-जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक युवा परिषद कर प्रदेश प्रवक्ता रजनीश तिवारी ने ब्यान जारी कर पुलिस लाइन सिपाही विद्रोह के मामले में कहा कि जिन सिपाही भाई बहन को बर्खास्त और निलंबित किया गया उनसभी का निलंबन तुरंत वापस ले राज्य सरकार. वे सभी सिपाही अपने न्याय के लिये एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहे थे। न्याय के लिये आवाज उठाना कोई जुर्म नही होता ।
वह प्रदर्शन कर यह जताना चाहते थे कि किस तरह से उन सिपाहियों को छुट्टी के नाम पर सताया जाता है उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया जाता है। और जब एक महिला सिपाही अपने स्वास्थ्य खराब होने पर छुट्टी की गुहार लगाती है तो उसे उसी हाल पर छोर छुट्टी नहीं दिया जाता जो मानवता और इंसानियत के लिये दुश्मन है।

तिवारी ने कहा कि आज इसी प्रकार की स्थिति पुलिस महमके में बनी हुई है और जब पुलिस के सिपाही अपनी आवाज को बुलंद करने का काम करते है अपनी न्याय के लिए प्रतिबंध होने का काम करते हैं तो उन्हें बर्खास्तगी का रास्ता दिखाया जाता है और बड़े पदाधिकारी जो दोषी होते हैं उस पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होता राज्य सरकार का इसमें अभीतक कोई हस्तक्षेप ना होना राज्य सरकार की लचरता को दिखाता है और उन सिपाहियों के प्रति उदासीन रवैया को स्पष्ट करता है।