
बिहार ब्रेकिंगः एनडीए में सीटों को लेकर विवाद और रार थमने लगा है। लंबे वक्त तक यह कयास लगाया जाता रहा कि सीटों की हिस्सेदारी को लेकर जदयू-बीजेपी के बीच कोई तनातनी है लेकिन बीजेपी ने जब यह साफ किया कि जदयू-बीजेपी बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो यह साफ हो गया कि सीटों को लेकर कम से कम जदयू और बीजेपी के बीच कोई तकरार नहीं बची है। कयास उपेन्द्र कुशवाहा को लेकर भी लगते रहे हैं। कई बार उन्होंने अपने बयानों से इन कयासों को हवा दी है। एक तरफ जहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के सीएम सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के साथ यह साझा एलान कर रहे थे कि बिहार में जदयू-बीजेपी बराबर बराबर सीटों पर 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी तो दूसरी तरफ बिहार के अरवल से तेजस्वी यादव के साथ उनके मुलाकात की तस्वीर सामने आ रही थी। इस मुलाकात के भी मायने निकाले जाने लगे। हांलाकि मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से अब यह खबर आ रही है कि अमित शाह और उपेन्द्र कुशवाहा के बीच मीटिंग फिक्स हो गयी है। आज इन दोनों नेताओं की मुलाकात होनी है।
चार सीटें मांग सकते हैं उपेन्द्र कुशवाहा
रालोसपा के सूत्रों के अनुसार उपेन्द्र कुशवाहा कम से कम 4 सीटों की मांग करेगें. उनकी पार्टी के नेताओं का मानना है कि उपेन्द्र कुशवाहा ने आरजेडी के साथ बातचीत शुरू करके बीजेपी पर दबाव बना दिया है. अब बीजेपी एक दो सीट के लिए उपेन्द्र कुशवाहा को नहीं छोड़ेगी. वैसे भी पासवान 4 सीटों पर अपने को राज्य सभा भेजें जाने के आश्वासन पर समझौता के लिए तैयार हो चुके हैं. इसलिए उपेन्द्र कुशवाहा को बीजेपी 3 से 4 सीट आसानी से दे सकती है.गौरतलब है कि बीजेपी ने जेडीयू के साथ बराबर बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान तो कर दिया है .लेकिन उसने अभीतक ये नहीं कहा है कि दोनों दल कितनी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगें. जाहिर है बीजेपी ने उपेन्द्र कुशवाहा को ध्यान में रखते हुए ही अभीतक सीटों की संख्या नहीं बताया है. सूत्रों के अनुसार उपेन्द्र कुशवाहा और उनकी पार्टी के नेता लालू यादव और तेजस्वी यादव के संपर्क में तो हैं .लेकिन अभीतक इधर भी बात बन नहीं पाई है
