
बिहार ब्रेकिंगः विपक्षी पार्टियों को भले हीं पीएम मोदी से परेशानी हो और उनपर लगातार हमलें करते हों। आरोप लगाते हों दूसरी तरफ बीजेपी उन्हें अपना सबसे लोकप्रिय नेता मानती हो लेकिन मोदी केवल नेता या प्रधनमंत्री नहीं हैं। बिहार के एक गांव के लिए पीएम मोदी भगवान हैं। लोग मंदिर बनाकर उनकी पूजा करते हैं। मोदी का मैजिक इतना शानदार है कि मोदी गाॅड हो गये हैं, भगवान हो गये हैं। मोदी को पूजने वाला यह गावं है बिहार के कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड का सिंघारोल गांव।दरअसल कटिहार जिला मुख्यालय से आजमनगर प्रखण्ड के सुदूर गांव सिंघारोल को अब तक विकास के नाम पर बहुत कुछ नहीं मिला लेकिन बिजली के साथ साथ विकास की अन्य योजनाओं ने गांव में दस्तक दिया तो इस दस्तक से ही लोग बेहद खुश और उत्साहित हैं.

उत्साह ऐसा कि गांव के लोगों ने पीएम नरेन्द्र मोदी की मूर्ति बनवाई और अब इसे स्थापित करने के लिए मंदिर बनाने की तैयारी चल रही है.तना ही नहीं मोदी भक्तों ने गांव के एक चैक का नाम भी अब मोदी चैक रख दिया है और बिना किसी राजनितिक प्रतिनिधि की मदद से पीएम की मूर्ति बनाकर स्थाई रूप से मंदिर निर्माण लिए तैयारी शुरू कर दी है. फिलहाल आपसी विचारों के आधार पर गांव के ही बजरंग बलि के मन्दिर में पीएम मोदी की प्रतिमा रखी गई है.