
पटना: प्रख्यात ज्योतिष ज्योतिषाचार्य एस के तिवारी के यहां आज परंपरानुसार शारदीय नवरात्र के सप्तमी का खीर प्रसाद भोग पूजा का आयोजन हुआ जिसमें कई गणमान्य व्यक्तियों तथा स्थानीय लोगों ने भाग लिया। इसमे पूजन में विशेष तौर पर खीर बनाकर मां दुर्गा को भोग लगाया जाता है और उसके बाद सार्वजनिक तौर पर अधिकाधिक लोगों को वितरित किया जाता है।
ज्ञातव्य है कि ज्योतिषाचार्य श्री तिवारी के यहां विगत 26 वर्षों से सप्तमी का खीर भोग पूजा लगातार होते आ रहा है जिसमें लोग भाग लेते रहे हैं। अपने आवासीय कार्यालय सौरभ एक्सटेंशन अपार्टमेंट, जेडी विमेंस कॉलेज के पीछे, अपार्टमेंट वाली गली, लाल बहादुर शास्त्री नगर, पटना में पूजा के उपरांत प्रसाद का वितरण लोगों में करते हुए श्री तिवारी ने बताया कि सप्तमी पूजा का एक विशेष महत्व है जिसके कारण वह विगत 26 वर्षों से इसका आयोजन यहां करते रहे हैं। इसमें स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिलता रहा है और मां जगजननी की कृपा लोगों पर बरसती है। इस पूजा से विशेष आध्यात्मिक शक्ति का विकास होता है जिससे चित्त में शांति व भक्ति तथा सारी भौतिक वस्तुओं की प्राप्ति और मातारानी की कृपा मिलती है।
