
बिहार डेस्क-पटना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वयोवृद्ध समाजवादी नेता एवं पूर्व विधायक अजीजुल हक के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है। अपने शोक-संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने दीर्घायु जीवन में अजीजुल हक ने बिहार में समाजवाद एवं राजनीति के विभिन्न आयामों को मजबूत आधार प्रदान किया था। वे लगातार सक्रिय रूप से पार्टी के पथ प्रदर्शक के रूप में अपना मार्गदर्शन देते रहे। उनका
समाजवाद एवं राजनीति के क्षेत्र में अहम योगदान रहा, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। वे युवा पीढ़ी के लिए भी प्रेरणास्रोत थे। उनके निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है