
बिहार ब्रेकिंगः केन्द्रीय मंत्री सह रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा को लेकर लगातार यह कयास लगाये जाते रहे हैं कि वो एनडीए का कुनबा कभी भी छोड़ सकते हैं। अक्सर उनकी तरफ से आने वाले बयानों ने भी इन कयासों को मजबूत किया और बिहार की राजनीति गरमाती रही। कुशवाहा को लेकर यह असमंजस की स्थिति बनी रही है कि वो बीजेपी के खेमे में रहेंगे या फिर महागठबंधन को अपना नया राजनीतिक ठिकाना बनाएंगे। आज उपेन्द्र कुशवाहा ने तकरीबन स्पष्ट कर दिया है कि वे एनडीए का कुनबा नहीं छोड़ेंगे।
क्या कहा उपेन्द्र कुशवाहा ने?
केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्र में सत्तारूढ़ राजग का साथ छोड़ने की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उनकी पार्टी राजग के साथ मजबूती से खड़ी है और देशहित में अगले पांच वर्षों के लिये नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की खातिर प्रतिबद्ध है. कुशवाहा ने जोर दिया कि उनकी पार्टी उच्च न्याय पालिका में समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिये ‘‘हल्ला बोल, दरवाजा खोलश्श् अभियान को आने वाले समय में पूरी ताकत से आगे बढ़ायेगी.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, ‘‘ राजग गठबंधन मजबूती से आगे बढ़ रहा है, हम राजग को मजबूत बनाने के लिये लगे हैं और लगे रहेंगे.श्श् उनके खीर संबंधी कथित बयान के बारे में पूछे जाने पर मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री ने कहा, ‘‘ इसका गलत अर्थ निकाला गया . इसका संदेश समाज के लिये था, यह कोई राजनीतिक बयान नहीं था.श्श् मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री के अनुसार, उनके कहने का आशय था कि समाज के अलग अलग वर्गों से चीजें आएं और उनसे खीर बने तो समाज का तानाबाना मजबूत होगा तथा देश मजबूती से आगे बढ़ेगा.
