पटना: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद आज नव मनोनीत मंत्रियों के बीच विभाग का बंटवारा कर दिया गया है। विभाग के बंटवारा के बाद अब नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक की तिथि भी घोषित कर दी गई है। नई सरकार के कैबिनेट की पहली बैठक 25 नवंबर 11 बजे की जाएगी। बैठक में विधानसभा सत्र बुलाए जाने को लेकर फैसला लिया जाएगा। इसके साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि बैठक में अन्य कई फैसले भी लिए जा सकते हैं।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की प्रचंड जीत के बाद नीतीश कुमार ने दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। शपथ ग्रहण के बाद शुक्रवार को नव मनोनीत मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी हो गया है जिसमें भाजपा विधायक दल के नेता एवं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गृह विभाग का जिम्मा मिला है जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन विभाग, निगरानी, निर्वाचन के साथ ही अन्य विभाग बचे जिसका आवंटन किसी को नहीं किया गया है।


