
समस्तीपुर: समस्तीपुर में सोमवार को एक छात्रा की कोचिंग जाते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने एक स्कूल में भी आग लगा दी। घटना समस्तीपुर के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के कोठिया गांव की है जहां एक शिक्षक ने ही कोचिंग जा रही छात्रा परसा पंचायत के वार्ड संख्या 1 निवासी गुड़िया की गोली मारकर हत्या कर दी।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नालंदा निवासी शिक्षक का एक मृतिका की बड़ी बहन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसका विरोध मृतिका छात्रा करती थी। इसी वजह से उसने गोली मारकर हत्या कर दी। गुड़िया बीपीएससी की तैयारी कर रही थी और वह बहेड़ी में कोचिंग जाती थी। परिजनों का कहना है कि आरोपी टीचर ने पहले भी उसे गोली मारने की धमकी दी थी जिस पर छात्रा ने थाना में आवेदन भी दिया था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
खबरों के अनुसार, टीचर का किसी और युवती से प्रेम संबंध था। गुड़िया इसका विरोध करती थी। चर्चा के अनुसार, छात्रा की हत्या करने वाले शिक्षक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका छात्रा गुड़िया विरोध करती थी। इसी वजह से टीचर ने उसे मार दिया। घटना के बाद डीएसपी संजय कुमार सिन्हा और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
डीएसपी संजय कुमार सिन्हा, इंस्पेक्टर मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाने की कोशिश की। लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे और उन्होंने सिंघिया बहेरी दरभंगा मुख्य सड़क को जाम कर दिया। इससे यातायात बाधित हो गया। आरोपी टीचर नालंदा जिले का रहने वाला है।