
गया जी: दो दिन पहले गया जी एसएसपी कार्यालय में तैनात दारोगा के आत्महत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने मृतक दारोगा अनुज कश्यप की आत्महत्या के लिए जिम्मेवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दारोगा अनुज कश्यप पर उसकी बैच की एक महिला दारोगा लगातार शादी के लिए दबाव बना रही थी।

मामले में अनुज के पिता ने पुलिस को जानकारी दी थी कि ट्रेनिंग के दौरान उसके बैच की एक महिला दारोगा स्वीटी दबाव बनाते हुए अक्सर कहती थीं कि अपनी पत्नी को छोड़कर मुझ से शादी कर लो। महिला दारोगा के दबाव को अनुज सह नहीं पाया और उसने अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार जब एसआईटी ने स्वीटी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो इस दौरान इस बात के सबूत मिले कि दारोगा अनुज उसके मेंटल टॉर्चर को बर्दाश्त नहीं कर पाया।
स्वीटी हर कीमत पर अनुज से शादी करना चाहती थी। उसने कहा था कि अपनी पत्नी को छोड़ दो। मुझे अपना लो। मुझसे शादी कर लो। मृतक अनुज के पिता ने बताया कि बेलागंज थाना में तैनात दारोगा स्वीटी किसी भी हद तक जाने की बात कर रही थी। सुसाइड से पहले अनुज के मोबाइल पर स्वीटी का कॉल आया था। संवेदनशील अनुज स्वीटी के टॉर्चर से टूट गए। उन्होंने सुसाइड करने को अंतिम उपाय माना। अपनी जीवन लीला खत्म कर ली।