
गया जी: गया जी एसएसपी कार्यालय में कार्यरत एक सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सब इंस्पेक्टर के आत्महत्या की खबर के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। मृतक एसआई की पहचान सहरसा के रहने वाले अनुज कश्यप के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि अनुज कश्यप बीती शाम अपनी ड्यूटी से आवास पहुंचे थे। वे एसएसपी कार्यालय में मीडिया सेल प्रभारी थे।

सुबह में जब मीडिया सेल के कर्मियों ने उन्हें फोन किया तो रिसीव नहीं किया गया। 9 बजे तक जब फोन रिसीव नहीं हुआ तो पुलिसकर्मी उनके आवास पर पहुंचे और वेंडिलेटर के जरिए झांक कर देखा तो वे फंदे से लटके हुए थे। फिलहाल उनके परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है। जानकारी के अनुसार उनकी दो वर्ष पहले ही शादी हुई थी। उनकी पत्नी दिल्ली में रह कर यूपीएससी की तैयारी करती है एवं वे गया जी एसएसपी कार्यालय में तैनात थे। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।