
पटना: गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरा पर आ रहे हैं। बिहार दौरे पर अमित शाह एक तरफ सीतामढ़ी में मां जानकी मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे वहीं वे बिहार को कई अन्य योजनाओं की भी सौगात देंगें। अमित शाह अपने बिहार दौरे पर बिहार को एक और अमृत भारत ट्रेन की सौगात देंगे। यह ट्रेन सीतामढ़ी से दिल्ली के बीच चलेगी।

तय कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री करीब ढाई बजे हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को सीतामढ़ी से रवाना करेंगे जो अगले दिन दोपहर करीब दो बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसके साथ ही साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन का शेड्यूल जल्दी ही जारी कर दिया जाएगा। सीतामढ़ी दिल्ली के बीच अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत के साथ ही सीतामढ़ी से दो अमृत भारत ट्रेन दिल्ली के लिए हो जायेगी। इससे पहले दरभंगा से चलने वाली अमृत भारत ट्रेन भी सीतामढ़ी होते हुए जाती है जबकि नई ट्रेन सीतामढ़ी से ही खुलेगी।