
सीतामढ़ी: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के बाद अब बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता का भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग खुल गया है। मंदिर निर्माण के लिए आज गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आधारशिला रखेंगे। मंदिर निर्माण की शुरुआत से पहले सीतामढ़ी का पुनौराधाम को दुल्हन की तरह सजाया गया है। हर तरफ भक्तिमय और खुशहाली का माहौल है।

मंदिर निर्माण शिलान्यास में शामिल होने के लिए देश और विदेश से साधु संत सीतामढ़ी पहुंचने लगे हैं। मां जानकी मंदिर निर्माण की खुशी में सीतामढ़ी समेत मिथिलांचल के विभिन्न मंदिरों के साथ ही लोगों ने घरों में दीप जला कर खुशी का इजहार किया वही पूरा माहौल त्योहारमय बना हुआ है।
शिलान्यास स्थल पर सिर्फ साधु संतों को प्रवेश दिया जाएगा वहीं मौजूदा मंदिर को कोलकाता से आए कारीगरों ने फूल से सजाया है। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह करीब 2 बजे विशेष विमान से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से वे पुनौराधाम पहुंचेंगे। पुनौराधाम में गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साधु संतों की उपस्थिति में मां जानकी मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे।