
सीतामढ़ी: सीतामढ़ी के पुनौराधाम में कुछ ही देर में गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मां जानकी मंदिर निर्माण का शिलान्यास करेंगें। शिलान्यास से पहले पुनौराधाम को दुल्हन की तरह सजाया गया है वहीं पूरे मिथिला क्षेत्र में पर्व जैसा माहौल है। मंदिर निर्माण शिलान्यास की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश और विदेश से साधु संत सीतामढ़ी पहुंच चुके हैं।

भूमि पूजन काशी और मिथिला के प्रकांड विद्वान आचार्य की देखरेख में कराया जाएगा। मंदिर शिलान्यास के लिए 21 तीर्थक्षेत्रों की मिट्टी के साथ ही 31 नदियों का जल लाया गया है। इसके साथ ही जयपुर से चांदी का विशेष कलश लाया गया है जबकि दिल्ली में चांदी से बनी विशेष पूजन सामग्री लाई गई है। प्रसाद के लिए तिरुपति बालाजी से लड्डू भी मंगाए गए हैं जिन्हें पटना महावीर मंदिर के सौजन्य से गंगाजी समेत 11 नदियों के जल से संकल्प स्नान के बाद तैयार किया गया है।
बता दें कि सीतामढ़ी के पुनौराधाम में करीब 67 एकड़ जमीन पर भव्य राम मंदिर की तर्ज पर मां जानकी मंदिर के साथ ही यज्ञ मंडप, म्यूजियम, ऑडिटोरियम, कैफेटेरिया, खेल मैदान, धर्मशाला, सीता वाटिका, भजन संध्या स्थल समेत अन्य पर्यटकीय सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। मंदिर निर्माण के लिए 3 वर्षों का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए बिहार सरकार ने 883 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है।