
हरिद्वार: देवभूमि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार की अहले सुबह भगदड़ मचने से 6 श्रद्धालुओं की मौत और 15 के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है वही स्थानीय प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण कर लिया है। जानकारी के अनुसार रविवार होने की वजह से मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी। इसी दौरान कांवड़ यात्रा के बाद संकरी गली का रास्ता खोल दिया गया जिसके बाद लोगों में भगदड़ मच गई।

मौके पर कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि बिजली करंट लगने की वजह से श्रद्धालुओं में भगदड़ मची और यह घटना सामने आई। कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि मंदिर के ऊपर बिजली की तार में चिंगारी देख श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। हालांकि प्रशासन ने अभी तक पुष्टि नहीं की है। फिलहाल गढ़वाल कमिश्नर ने 6 श्रद्धालुओं के मौत की पुष्टि की है। हादसे के एक चश्मदीद घायल श्रद्धालु ने बताया कि अचानक से मंदिर जाने के संकरे रास्ते में भारी भीड़ जमा हो गई। इसकी वजह से लोग एक दूसरे पर गिर गए और देखते ही देखते भगदड़ मच गया।
तत्काल राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बता दें कि मनसा देवी मंदिर ऊंचे पहाड़ पर स्थित है। वहां तक जाने के लिए रोपवे और सीढि़यां दो मार्ग हैं। दर्शन के लिए पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को संकरी रास्ते से गुजरना पड़ता है। ऊंचाई के कारण सीढ़ियां भी छोटी हैं।
कांवड़ यात्रा के बाद रास्ते खुलने से मंदिर में अचानक भीड़ बढ़ गई। दावा किया जा रहा है कि भीड़ की वजह से लोग एक दूसरे पर गिर गए। फिलहाल प्रशासन के अधिकारी हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं। हादसे में 15 लोगों के घायल होने की सूचना है। फिलहाल अब तक सभी का रेस्क्यू कर लिया गया है। स्थिति अभी काबू में हैं। भगदड़ की घटना के बाद आज मंदिर में दर्शन बंद कर दिया गया है।