
बिहार ब्रेकिंग

बांका ज़िले के बेलहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता राजेश पासवान ने 7 मई 2025 को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर स्थित आतंकी ठिकानों के खिलाफ शुरू किए गए निर्णायक सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रुख का पुरज़ोर समर्थन किया है। 27 मई को दिए अपने बयान में पासवान ने पीएम मोदी के आतंकवाद विरोधी संकल्प की सराहना करते हुए चेताया कि पाकिस्तान की किसी भी आक्रामकता का करारा जवाब दिया जाएगा।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान जाने के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई के रूप में चलाया गया यह ऑपरेशन अब तक 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराने में सफल रहा, जिससे भारत की सैन्य ताकत का परिचय मिला। पासवान ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और एक सशक्त एवं एकजुट राष्ट्र के निर्माण हेतु पीएम मोदी की दूरदृष्टि का प्रतीक है।
ऑपरेशन सिंदूर: राष्ट्रीय गौरव की नई पहचान: राजेश पासवान ने ऑपरेशन सिंदूर को आतंकवाद के खिलाफ भारत की बदली हुई रणनीति का प्रतीक बताया। 25 मई को प्रसारित अपने मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने इसे “बदलते भारत का चेहरा” बताया था, जिसमें सटीक सैन्य कार्रवाई और आकाशतीर जैसे स्वदेशी रक्षा प्रणालियों के उपयोग की विशेष चर्चा की गई थी। पासवान ने भी इसे दोहराते हुए कहा कि यह ऑपरेशन पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के प्रति भारत की ज़ीरो टॉलरेंस नीति का साहसी संदेश है। उन्होंने इस लड़ाई में पूरे देश को एकजुट करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना की और इसे देश के 140 करोड़ नागरिकों के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया।
वैश्विक कूटनीति को सुदृढ़ करने की पहल: भाजपा की रणनीति, जिसे पासवान ने भी समर्थन दिया, के अंतर्गत भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए 32 देशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने का निर्णय लिया है। कांग्रेस के जयराम रमेश जैसे विपक्षी नेताओं की आलोचनाओं के बावजूद पासवान ने इस पहल का समर्थन करते हुए कहा कि यह भारत की पार्टी से ऊपर उठकर आतंकवाद विरोधी एकजुटता को दुनिया के सामने लाने का महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने इस ऑपरेशन की सफलता को राजनीतिक मतभेदों से परे एक सामूहिक जीत बताया।
पाकिस्तान को सख़्त चेतावनी: राजेश पासवान ने दोहराया कि पीएम मोदी की यह चेतावनी स्पष्ट है—भारत के “सिंदूर” पर कोई भी खतरा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर के प्रति उनका यह प्रबल समर्थन न केवल बेलहर क्षेत्र की राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि इस ऑपरेशन को भारत की सुरक्षा के इतिहास में एक मील का पत्थर भी बना देता है।