बिहार ब्रेकिंग

छपरा में गोदरेज व्यवसायी और उसके साथी की गोली मारकर हत्या, घटना शहर के उमा नगर की है, जहां गोदरेज व्यवसायी अमरेंद्र सिंह और उनके साथ शंभूनाथ सिंह अपने घर जा रहे थे, इसी बीच अपराधियों ने अंधाधुंध गोली चलाकर गोदरेज व्यवसायी अमरेंद्र सिंह और उनके सहयोगी शंभूनाथ को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद प्रशासन और परिजनों द्वारा दोनों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद से पूरे शहर में दहशत है। घटना के बाद पुलिस टीम के साथ ASP राजकिशोर सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। साथ ही अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए CCTV फुटेज खंगाले जा रहे है। गोदरेज व्यवसायी अमरेंद्र सिंह सामाजिक रूप से काफी चर्चित चेहरे रहे है। पिछले मेयर के चुनाव में वे अपनी मजबूत दावेदारी भी रखे थे, उनकी और उनके सहयोगी की हत्या कर अपराधियों ने प्रशासन को चुनौती दिया है। आखिर घटना का कारण क्या है, अभी इस पर परिवार और प्रशासन की तरफ से कोई बयान नहीं मिल पाई है।


