
बिहार डेस्क-रविशंकर शर्मा-मोकामा

मोकामा के मराँची स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्यकर्मियों ने वेतन भुगतान को लेकर कार्य बहिष्कार कर दिया है जिससे मरीजो को काफी परेशानी हो रही है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उनका वेतन आठ माह से बंद है,इसलिए जबतक वेतन भुगतान नही होगा आपातकालीन सेवा को छोड़कर बाकी कार्य बाधित रहेंगे। इस दौरान सिविल सर्जन मुर्दाबाद के नारे भी स्वास्थ्यकर्मी लगाते रहे। वहीं डॉ उमाशंकर को उनके ओ पी डी में ही ताला लगाकर बंद कर दिया गया जिन्हें काफी आरजू मिन्नत करने के बाद बाहर निकाला गया। स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि जबतक वेतन नही मिल जाता कार्य बहिष्कार और स्वास्थ्य सेवाएं बाधित रहेंगी।