
बिहार डेस्क-मुंगेर

नवयुवक सेवासंघ के संस्थापक-सह-समाजसेवी राजेश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार असरगंज प्रखंड अंतर्गत सजूआ पंचायत के ग्राम छोटी कोरियन में संगठन प्रभारी मनोज कुमार रघु की अध्यक्षता में एक बैठक की गई जिसमें सर्वसम्मति से अमरजीत यादव को सजूआ पंचायत का पंचायत अध्यक्ष चुना गया।
इस दौरान वहां उपस्थित सभी ग्रामीणों को राजेश कुमार मिश्रा के द्वारा चलाए जा रहे जन-कल्याण के कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी। इस मौके पर संजय यादव, ललन ठाकुर, दिलीप यादव, फंटूस यादव, बेचन पंडित, कैलाश यादव, अजय यादव, साधुशरण यादव, अनिरुद्ध, संतोष, रवि, भिखारी यादव, लेधु यादव, प्रवीण, भूलो, मनोज, पप्पू, सुमित, अमित, संजीत, मंचित तथा नवयुवक सेवासंघ के निशिकांत मिश्रा, अफ़रोज़ आलम, मो० अनवर, मो० हमजा, सुमन सहित दर्ज़नों कार्यकर्ता मौजूद थे।