बिहार ब्रेकिंगः राजद और जदयू के बीच की आक्रामक लड़ाई जारी है। तमाम मुश्किलों से घिरे होने के बावजूद भी राजद की ओर से हमले की कमान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव संभाल रहें है तो दूसरी तरफ जदयू की ओर से जदयू प्रवक्त लालू तेजस्वी और राजद पर हमलावर हैं। सुशील मोदी के अपराधियों के सामने हाथ जोड़ने वाले बयान को लेकर बिहार की राजनीतिक हलचल अभी शांत नहीं हुआ है। बयान पर बवाल जारी है। लालू ने जब इस बयान को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर हमला बोला तो जदयू प्रवक्ताओं की ओर से भी जवाब आया। जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने बेहद तल्ख अंदाज में लालू पर हमला बोला। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि-‘ कोर्ट रूम में हाथ-गोड़ सबहे जोड़े थे ना, लेकिन कानून ने न्याय कर बड़े घर भेज दिया…..शर्म भी आपसे शर्माती है, खुद होटवार में बैठे हैं ट्वीट का ठेका दूसरे को दे रखे हैं। तोहार परिवार के राजनीतिए फिनिश बा….सजायाफ्ता अंदर है और बाकि सब पीछे से लाइन लगईले है….’
वहीं जदयू प्रवक्ता डाॅ अजय आलोक ने भी आक्रामक ढंग से अपनी बात रखी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि रावण वध के पहले रावण के चमचों का आतंक बढ़ गया था। आजकल बिहार में कुछ रावण के चमचे सिर उठा रहे हैं चिंता मत कीजिए बहुत जल्द रावण वध भी होगा और चमचों का सफाया। नवरात्रा शुरू होने हीं वाली है। दीवाली तो जनता हीं मनायेगी।
