बिहार ब्रेकिंगः बिहार के औरंगाबाद से हंगामें की खबर है। यहां छात्र की मौत पर बवाल हुआ है। घटना औरंगाबाद के गोह थाना क्षेत्र के उपहारा के इब्राहिमपुर मोड़ के पास की है। जहां हाइवा से कुचलकर छात्र की मौत हो गयी। छात्र की मौत के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और हंगामा किया। जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय छात्र अमरनाथ यादव की कुचल कर मौत के बाद सड़क से लेकर थाना परिसर में गुस्साये लोगों ने जम कर हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों ने थाने में तोड़फोड़ की और पुलिस पर पथराव भी किया. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया. पुलिस की पिटाई से घायल एक प्रदर्शनकारी को गया रेफर किया गया है, जबकि पत्थरबाजी में करीब आधा दर्जन जवानों को भी चोटें आयी हैं. घायल पुलिसकर्मियों को पीएचसी में भर्ती कराया गया है. इस दौरान मार्ग पर कई घंटों तक आवाजाही भी बाधित रही.दाउदनगर के एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने कहा कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही गोह के थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच गये और हाईवा चालक को हिरासत में लेते हुए थाने ले गये. इस क्रम में भीड़ में शामिल लोगों ने चालक को पुलिस से छुड़ा कर मारपीट की कोशिश की. भीड़ का फायदा उठाकर असामाजिक तत्वों द्वारा हथियार लूटने की नीयत से थाने के बैरक पर हमला किया गया. बैरक में रहे पुलिसकर्मियों ने बहादुरी का परिचय देकर उनके इरादों को नाकाम कर दिया.
