बिहार ब्रेकिंगः राफेल डील को लेकर सरकार पर विपक्ष का हमला जारी है। यूं कहें कि इस डील को लेकर सरकार चैतरफा हमलों से घिरी है। विपक्षी पार्टिंया लगातार हमले कर रही है। इस बीच एक हमला पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की ओर से आया है। हार्दिक पटेल ने पीएम मोदी पर बड़ा तंज कसते हुए लिखा कि ‘सबकुछ फेल और अब रा-‘फेल’। हार्दिक पटेल ने अपने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर हमला बोला है उन्होंने लिखा कि डिग्री-फेल, घर फेल, शादी-फेल, चाय का धंधा-फेल, गुजरात माॅडल-फेल, नोटबंदी-फेल, मेक इन इंडिया फेल, डिजीटल इंडिया-फेल, स्मार्ट सिटी फेल, और अब रा-‘फेल’।

राफेल डील पर फ्रांस के राष्ट्रपति का बयान, सौदे के समय सत्ता में नहीं था
संयुक्त राष्ट्र। के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि राफेल करार श्सरकार से सरकारश् के बीच तय हुआ था और भारत एवं फ्रांस के बीच 36 लड़ाकू विमानों को लेकर जब अरबों डॉलर का यह करार हुआ उस वक्त वह सत्ता में नहीं थे। संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के इतर मैक्रों से पूछा गया था कि क्या भारत सरकार ने किसी वक्त फ्रांस सरकार या फ्रांस की दिग्गज एयरोस्पेस कंपनी दसाल्ट से कहा था कि उन्हें राफेल करार के लिए भारतीय साझेदार के तौर पर रिलायंस को चुनना है।