
बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी पार्टियों में गर्मजोशी का माहौल है l महागठबंधन में पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जीतन राम मांझी जी तू यह भी दावा कर चुके हैं कि उनकी पार्टी बिहार में 20 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और निश्चित जीत हासिल करेगी ll हमें आश्चर्य इस बात पर होता है कि चुनाव जनता के मत से जीतना है जनता जानती है कि बेहतर कौन है लेकिन लोग परिणाम पहले निकाल लेते हैं ll कई राजनीतिक पार्टियों में राजनैतिक समीक्षक अपने अपने तरीके से जुट गए हैं यह बताने में कि हम काफी मजबूत है ll लेकिन मैं बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ चैनल के माध्यम से अभी जो बात बताने जा रहा हूं वह बात धरातल से जुड़ी हुई बात है क्योंकि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है और वह तय करती है कि कौन सी पार्टी की जीत होगी और कौन व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बनेगा ll अभी जो बात हम बताने जा रहे हैं वह आम जनता की राय है पूरे बिहार के 38 जिला एवं 40 लोकसभा क्षेत्रों की जनता की राय है और वह यह है कि आगामी लोकसभा चुनाव में पुनः केंद्र में एनडीए की सरकार बनने जा रही है ll मैं यह खोखला दावा नहीं कर रहा हूं यह बात पूर्णतया सत्य है ll हो सकता है जीत का मार्जिन कुछ कम ज्यादा हो यह और बात है, परंतु केंद्र में सरकार तो एनडीए की ही बनेगी, और श्री नरेंद्र मोदी ही देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे ll इस न्यूज़ चैनल के माध्यम से एक और बात आप सभी को बताने जा रहा हूं की पिछले 4 वर्षों में बिहार की जिस एक लोक सभा सांसद ने अपने क्षेत्र की जनता को अपने कार्यों से पूर्णतया संतुष्ट रखा है और अपने लक्ष्य का 70% कार्य संपन्न कर दिया है वह एकमात्र सांसद श्री चिराग पासवान जी है जो बिहार के जमुई के सांसद हैं और हमारी लोक जनशक्ति पार्टी संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैll हमने जो यह समीक्षा आपको बताई है वह आम जनता से क्षेत्र भ्रमण करके बगैर अपना परिचय बताएं की गई समीक्षा के आधार पर है ll बिहार के कुल लोकसभा सीटों का 80 से 90% सीटों पर NDA चुनाव जीतने जा रही है ll कहने के लिए सबके पास जुबान है और कुछ भी कहने की आजादी है कुछ भी आंकड़ा लगाया जा सकता है और अपने अपने बयान में लोग अपने अपने कार्यकर्ताओं को उत्साह भरने के लिए और जनता को भ्रमित करने के लिए उल्टे सीधे बयान दे सकते हैं परंतु जनता सब कुछ जान रही है ll तभी तो बिहार के जाने-माने नेता जनता को कुकर्मी शब्द से संबोधित कर दे रहे हैं और वे जनता से उम्मीद करते हैं कि जनता उन्हें वोट दे देगी ll जनता अपनी तकलीफों से त्रस्त होकर अपना नेता चुनती है अपना जनाधार देती है क्या यही सुनने के लिए कि हमारा नेता हमको कुकर्मी शब्द से संबोधित करें हम को चोर और लुटेरा बोले ll परंतु बिहार में ऐसे भी नेता है गिरे जनता के बारे में कुछ भी उल्टा सीधा बोलने से परहेज नहीं है l

-रितेश कुमार सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष लोक जनशक्ति पार्टी किसान प्रकोष्ठ बिहार