
बिहार ब्रेकिंग

समस्तीपुर में हत्या मामले के आरोपी को गिरफ्तार करने के एवज में एसआई को पीड़ित पक्ष से रूपया मांगना उस वक्त भारी पड़ गया जब निगरानी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मामला समस्तीपुर के ताजपुर थाना क्षेत्र की है जहां थानाक्षेत्र के चक सिकंदर में जमीनी विवाद में हत्या मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के एवज में एसआई ने पीड़ित पक्ष से दस हजार रुपए की मांग की थी। मृतक के पुत्र की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए निगरानी की टीम ने पुलिस अधिकारी को घुस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अधिकारी को निगरानी की टीम लेकर समस्तीपुर सर्किट हाउस में पूछताछ कर रही है।
खबरों के अनुसार ताजपुर थाना में पदस्थापित एसआई विजय शंकर शाह को गिरफ्तार करने के एवज में दस हजार रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है कि ताजपुर थाना क्षेत्र के चक सिकंदर में जमीनी विवाद में वैद्यनाथ राय हत्या मामले में लंबे समय से आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो रही थी। पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी के एवज में हमेशा रुपए की मांग की जाती थी। जिससे तंग आकर मृतक के पुत्र ने निगरानी विभाग में इसकी शिकायत की और निगरानी विभाग ने कार्रवाई करते हुए एसआई को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।