
मोकामा के रामपुर डुमरा में अपराधी की गिरफ्तारी के विरोध में लगाए गए सड़क जाम के दौरान पुलिस पर हमला कर दिया गया. भीड़ में शामिल उपद्रवियों के हमले में पंचमहला ओपी के प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. पुलिस ने फायरिंग कर जान बचाई.
मनीष कुमार की हुई गिरफ्तारी. एसडीपीओ कमलाकांत प्रसाद ने बताया कि अपराधी मनीष कुमार को देसी पिस्टल और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया था. इसी दौरान कुछ उपद्रवी सड़क पर आ गए और हंगामा करना शुरू कर दिया. पुलिस पर पथराव भी शुरू कर दिया गया. उपद्रव की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ कमलाकांत प्रसाद ने तत्काल हाथीदह थानाध्यक्ष अविनाश कुमार और मरांची थानाध्यक्ष राजीव पटेल को मौके पर भेजा. पुलिस ने बल प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया. भीड़ को खदेड़े जाने के दौरान भी कुछ गोलियां पुलिस द्वारा बरामद की गई है.
पुलिस पर बड़े हमले की थी साजिश
माना जा रहा है कि पुलिस दल पर सुनियोजित हमले की एक बड़ी साजिश थी लेकिन आसपास के थानों की सतर्कता के कारण एक बड़ी घटना को टाल दिया गया. सूत्रों की माने तो अपराधी के साथियों ने पुलिस पर फायरिंग कर मनीष कुमार को छुड़ाने की योजना बना रखी थी लेकिन हाथीदह और मरांची थानों से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर तत्काल पहुंच गया और उपद्रवियों को खदेड़ दिया गया. पुलिस पर हमला करने वाले उपद्रवी हथियारों से लैस थे और भागते समय उनकी कुछ गोलियां भी पुलिस द्वारा बरामद की गई हैं.

अपराधी की गिरफ्तारी से भड़की थी भीड़
पंचमहला ओपी क्षेत्र अंतर्गत रामपुर डुमरा गांव में स्थानीय लोग अपराधी की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे. अपराधी की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क जाम कर दिया गया. पुलिस सड़क जाम कर रहे लोगों से अभी बात कर ही रही थी कि इसी दौरान अचानक से कुछ उपद्रवियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया. ग्रामीणों के हमले में पंचमहला ओपी प्रभारी सुभाष कुमार और दो अन्य पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और पुलिस बल के साथ छापामारी की. राष्ट्रीय राजमार्ग 80 एक घंटे तक जाम रहा. एसडीपीओ कमलाकांत प्रसाद, मोकामा थानाध्यक्ष राजेश रंजन, पंडारक थानाध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा भी मौके पर पहुंचे और उपद्रवियों की तलाश में छापामारी की गई.