
बिहार ब्रेकिंगः भागलपुर-किऊल रेलखंड पर कल यानी 20 सितम्बर से ट्रेनें नहीं चलेगी। 20 सितम्बर से लेकर 24 सितम्बर तक इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा। वजह है सीआरआराई को लेकर नन इंटरलाॅकिंग का कार्य। जानकारी के मुताबिक मालदा रेलवे मंडल का सबसे पहला सेंट्रलाइज्ड रूट रिले इंटरलॉकिंग (सीआरआरआई) सिस्टम जमालपुर में तैयार हो रहा है. सीआरआरआई को लेकर नन इंटरलॉकिंग कार्य होगा. इसके कारण भागलपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन 20 से 29 सितंबर तक बाधित रहेगा. तकरीबन आठ जोड़ी एक्सप्रेस व सुपरफॉस्ट एक्सप्रेस और 14 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी. आधा दर्जन जोड़ी एक्सप्रेस व सुपरफॉस्ट एक्सप्रेस को कम दूरी के लिए ही चलायी जायेगी. यानी ऐसी ट्रेनें आधे रास्ते से ही लौट जाया करेंगी. वहीं, 20 जोड़ी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें रूट बदलकर चला करेंगी. मुजफ्फरपुर इंटरसिटी 23 सितंबर ही रद्द रहेगी. यह 24 सितंबर से भागलपुर-मुंगेर के रास्ते हर एक स्टेशन पर रुकते हुए जायेगी. इसके अलावा कुछ ट्रेनें तो 19 सितंबर से ही रद्द रहेगी. रेलवे की ओर से इसके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जा सकी है. इस दौरान अगर कोई यात्रा की प्लानिंग करता है, तो उन्हें पहले ट्रेनों के बारे में जानकारी लेनी होगी. अन्यथा, उनकी सुखद यात्रा संभव नहीं हो सकेगी. परेशानियों से भरी यात्रा करनी पड़ सकती है.
कौन-कौन सी ट्रेनों का बंद रहेगा परिचालन?
भागलपुर किऊल रेलखंड पर इन ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा। 19 से 28 सितम्बर तक भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ का परिचालन बंद रहेगा। 20 से 29 सितम्बर तक आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ का परिचालन बंद रहेगा। 19 से 29 सितम्बर तक मालदा-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन बंद रहेगा। 20 से 29 सितम्बर तक भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी, गरीब रथ का परिचालन बंद रहेगा। जबकि 20 से 23 सितम्बर तक जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन बंद रहेगा।
