
बिहार ब्रेकिंग

महागठबंधन सरकार एवं नए मंत्रिमंडल गठन के बाद से विपक्षी दल भाजपा सरकार एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर बनी हुई है। इस दौरान भाजपा ने बिहार के कानून मंत्री कार्तिक कुमार पर भी जम कर निशाना साधा और आरोप लगाया कि अपहरण कांड के अभियुक्त को कानून मंत्री बनाया गया है। भाजपा के लगातार प्रहार के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर विचार किया और अंत में कार्तिक कुमार को कानून मंत्री से हटा कर गन्ना उद्योग मंत्री बना दिया गया वहीं गन्ना उद्योग मंत्री शमीम अहमद को कानून मंत्री बनाया गया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मंत्रिमंडल सचिवालय ने इस आशय की सूचना अधिसूचना जारी कर दी। मंत्रिमंडल सचिवालय की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार मुख्यमंत्री की सलाह से राज्यपाल सचिवालय के आदेशानुसार कानून मंत्री कार्तिक कुमार को अपने मंत्री पद से हटा कर गन्ना उद्योग मंत्री का पद दिया गया वहीं गन्ना उद्योग मंत्री शमीम अहमद को कानून मंत्री बनाया गया। विदित हो कि कार्तिक कुमार पर अपहरण का एक मामला दर्ज है और आरोप लग रहा है कि उनका सांठगांठ बाहुबली नेता अनंत सिंह से भी है।