
बिहार ब्रेकिंग

दिल्ली के जंतर मंतर पर आज किसान महासभा करने की तैयारी में हैं वहीं दिल्ली पुलिस ने राज्य में घुसने वाली सभी सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है और किसानों को घुसने की इजाजत नहीं देने बात कही है। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने दिल्ली – मेरठ एक्सप्रेस वे पर गाजीपुर सीमा के निकट पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है वहीं आने वाली हर गाड़ियों की जांच की जा रही है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
दिल्ली पुलिस ने टिकरी सीमा से किसानों को राजधानी में नहीं आने देने के लिए व्यापक इंतजाम किए है। सीमा पर बैरिकेड और कई थानों की पुलिस लगाई गई है। संयुक्त किसान मोर्चे के एक पदाधिकारी अभिमन्यू कोहाड़ ने मीडिया को जानकारी दी कि किसान कई मुद्दों को लेकर जंतर मंतर पर महापंचायत कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जो लोग किसान दिल्ली आ चुके हैं, वो जंतर मंतर पर जा सकते हैं। साथ ही यह भी कहा है कि तादाद से ज्यादा लोग वहां नहीं जुटेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले कई किसान संगठन सरकार की वादाखिलाफी को लेकर आज 11 बजे से चार बजे तक जंतर मंतर धरना देने के लिए जुट रहे हैं। वहीं, आज सुबह साढ़े दस बजे केंद्रीय कृषि मंत्रालय की तरफ से गठित एमएसपी समिति की पहली बैठक भी होनी है।