
बेगूसराय जिला के बरौनी पंचायत एक वार्ड एक के हर घर में तिरंगा झंडा का किया वितरण।
बिहार ब्रेकिंग – नीरज कुमार – बेगूसराय

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर बेगूसराय जिलांतर्गत तेघड़ा विधानसभा अंतर्गत शोकहारा दो एवं बरौनी एक पंचायत वार्ड एक में भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य के नेतृत्व में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता ने हर घर तिरंगा झंडा का वितरण किया। इस अवसर पर भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य ने कहा हम सभी देशवासियों के लिए यह गौरव की बात है कि देश आजादी के 75 वर्ष बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से संविधान में संशोधन कर अपने घर पर तीन दिनों तक देश की शान, अभिमान, शौर्य और गौरव तिरंगा झंडा लगाकर देश आजादी का उत्सव मनाने का मौका दिया। पूरे क्षेत्र में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर उत्सव का माहौल है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
तिरंगा झंडा हमारी भावना और सम्मान है। पूर्व में तिरंगा झंडा सिर्फ 15 अगस्त और 26 जनवरी को शिक्षण संस्थानों और विभिन्न निजी व सरकारी कार्यालयों पर फहराया जाने का प्रावधान था। वर्तमान में हम सभी समस्त देशवासी अपने अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। हर घर तिरंगा झंडा लगाने के मुद्दे पर देश के कुछ दल द्वारा ओछी राजनीतिक गंदी मांसिकता का परिचायक है। जिसे देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
देश आजादी का जश्न मनाने और तिरंगा झंडा अपने घरों पर लगाने का हमसबों को समान अधिकार है। वहीं केशव शाण्डिल्य ने कहा बरौनी आसपास क्षेत्र में पांच हजार झंडा वितरण का लक्ष्य है जो 13 अगस्त शाम तक पूरा कर लिया जाएगा। मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष सुभाष प्रसाद सिंह, शक्ति केन्द्र प्रमुख संजीव सिंह, विष्णुदेव चौरसिया, गोपाल कुमार, गुड्डु कुमार, घनश्याम सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार, कन्हैया कुमार, राजा कुमार, मनोज कुमार, उदय शंकर, उमेश कुमार आदि मौजूद थे।