बिहार ब्रेकिंग

बिहार में सोमवार से भारी राजनीतिक हलचल मची हुई है। इस हलचल के बीच नीतीश कुमार ने एनडीए से किनारा कर लिया और राजद, कांग्रेस के साथ मिलकर नई सरकार गठन का रास्ता साफ कर लिया। नीतीश कुमार ने एनडीए गठबंधन की सरकार खत्म करने के लिए अपना इस्तीफा भी राज्यपाल फागू चौहान को सौंप दिया है। इसके साथ ही एक तरफ जहाँ पशुपति पारस एवं चिराग पासवान की लोजपा एनडीए में बनी हुई है वहीँ पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की ‘हम’ ने नीतीश कुमार पर विश्वास जताया है और बिना शर्त के नई सरकार को समर्थन देने की घोषणा की है। बिहार की नई राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए जीतनराम मांझी ने पार्टी की बैठक की जिसमें ‘हम’ के चारों विधायकों ने नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
विकसित बिहार के शिल्पीकार मा.मुख्यमंत्री @NitishKumar जी के नेतृत्व में बिहार आगे बढ रहा और निरंतर आगे बढेगा।
इसी विश्वास के साथ #HAM के विधायकों ने विधायक दल के बैठक में नीतीश कुमार जी के नेतृत्व वाली सरकार के साथ रहने का फैसला किया है। pic.twitter.com/Pm17FD2TVN— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) August 9, 2022
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पार्टी की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक नीतीश कुमार की सरकार में जीतन राम मांझी की पार्टी हम बिना शर्त महागठबंधन सरकार को समर्थन देगी। पार्टी के सभी चार विधायकों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में आस्था जताई है। हम के समर्थन के साथ ही बिहार में महागठबंधन के विधायकों की संख्या 164 हो गई है। बिहार के ताजा राजनैतिक हालात की बदौलत बिहार विधान सभा में 77 विधायकों के साथ अब भाजपा विपक्ष में बैठेगी।


