
बिहार ब्रेकिंग – नीरज कुमार – बेगूसराय

22351/22352 पाटलिपुत्र-यशवंतपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 12253/12254 यशवंतपुर -भागलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस का टर्मिनल परिवर्तन किया गया है। अब ये दोनों ट्रेन यशवंतपुर के बजाए सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू से खुलेगी। ये ट्रेन 12 अगस्त से पाटलिपुत्र से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22351 पाटलिपुत्र-यशवंतपुर एक्सप्रेस यशवंतपुर के बजाए सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू को जायेगी एवं वापसी में यह ट्रेन 15 अगस्त से यशवंतपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22352 यशवंतपुर -पाटलिपुत्र एक्सप्रेस यशवंतपुर के बजाए सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू से खुलेगी। इसी तरह 13 अगस्त से यशवंतपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12253 यशवंतपुर- भागलपुर एक्सप्रेस यशवंतपुर के बजाए सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू से खुलेगी एवं वापसी में 17 अगस्त से भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12254 भागलपुर- यशवंतपुर एक्सप्रेस यशवंतपुर के बजाए सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू को जायेगी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
गया डेहरी ऑन सोन मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के समय सारणी में परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन संख्या 03381 गया-डेहरी ऑन सोन मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 02 अगस्त से 12.30 बजे गया से खुलकर 12.42 बजे काष्ठा, 12.50 बजे परैया, 12.58 बजे गुरारू, 13.06 बजे इसमाइलपुर, 13.15 बजे रफीगंज, 13.23 बजे देव रोड, 13.29 बजे जाखिम, 13.36 बजे बघोई कुसा, 13.42 बजे फेसर, 13.48 देवरिया कूर्मा नरेश हाल्ट, 13.54 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन, 14.01 बजे चिरैलापौथू एवं 14.13 बजे सोननगर रूकते हुए 14.50 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा कई श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इसी कडी में दिनांक 02 अगस्त से 12 अगस्त तक प्रतिदिन 03258/ 03257 दानापुर-भागलपुर-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। गाड़ी संख्या 03258 दानापुर-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 02 अगस्त से 12 अगस्त तक दानापुर से प्रतिदिन 07.30 बजे खुलकर 13.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03257 भागलपुर-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 02 अगस्त से 12 अगस्त तक भागलपुर से प्रतिदिन 14.30 बजे खुलकर 21.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन दानापुर और भागलपुर बीच पटना, राजेंद्रनगर टर्मिनल, पटना साहिब, फतुहा, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, अथमलगोला, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, बड़हिया, डुमरी, मनकट्ठा, लखीसराय, किउल, कजरा, अभयपुर, जमालपुर एवं सुलतानगंज स्टेशनों पर रूकेगी। हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने विभागीय जानकारी देते हुए बताया कि इस स्पेशल ट्रेन में एसएलआर के 02 तथा साधारण श्रेणी के 16 कोच सहित कुल 18 कोच होंगे।