
देश के आखिरी गांव तक पहुंची है बिजली
बिहार ब्रेकिंग

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय एवं विद्युत मंत्रालय के सहयोग से बिहार के मधेपुरा जिला के अन्तर्गत उदाकिशुनगंज में ‘बिजली महोत्सव’ का आज आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहारीगंज के विधायक निरंजन कुमार मेहता ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में राजीव रंजन कुमार सिन्हा (अनुमंडल पदाधिकारी), अरविन्द कुमार (विद्युत् कार्यपालक अभियंता, मधेपुरा), अमित कुमार (अपर महाप्रबंधक, एनटीपीसी) भी उपस्थित थे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
‘बिजली महोत्सव’ को संबोधित करते हुए विधायक निरंजन कुमार मेहता ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में बिजली क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव हुआ है, जो की एक सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि बिजली पैदा करने वाली और बिजली वितरण करने वाली कंपनियों के ईमानदार प्रयासों से अब देश के आखिरी गांव तक बिजली पहुंचा दी गई है। उन्होंने निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए केंद्र और राज्य के एजेंसियों के प्रयासों की सराहना भी की।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मौके पर संजय कुमार जायसवाल, जिला नोडल अधिकारी, एनटीपीसी ने कहा कि केन्द्र और राज्य के सहयोग से विद्युत क्षेत्र में हुए विभिन्न उपलब्धियों से आम लोगों को अवगत कराने के लिए बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि हमारी विद्युत उत्पादन क्षमता 2014 के 2,48,554 मेगावाट से बढ़कर आज 4,00,000 मेगावट हो गई है, जो हमारी मांग से 1,85,000 मेगावाट ज्यादा है और वर्त्तमान में भारत सरकार अपने पड़ोसी देशों को भी बिजली निर्यात कर रही है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
‘बिजली महोत्सव’ के मौके पर रवि नारायण, निगम संचार कार्यपालक (एनटीपीसी) और राजीव रंजन, विद्युत कार्यपालक अभियंता (परियोजना), एनटीपीसी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं राज्य विद्युत वितरण विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे। साथ ही बड़े पैमाने पर आसपास के गांवों और जिलों से आये लोग भी बिजली महोत्सव में भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान कई लाभार्थियों ने अपने व्यावहारिक अनुभव साक्षा किये। महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक और विद्युत क्षेत्र पर बनी लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग भी हुआ।