
बिहार ब्रेकिंग डेस्क

पटना: राजधानी पटना में स्थित पटना एयरपोर्ट पर बुधवार की सुबह इंटरनेट ठप हो गया। इंटरनेट ठप होने की वजह से कई फ्लाइट एक से डेढ़ घंटे तक देरी से उड़ी। इस वजह एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ लग गई साथ ही यात्री परेशान भी रहे। मिली जानकारी के अनुसार पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन में बुधवार की सुबह करीब एक घंटे तक इंटरनेट सेवा ठप रहा।
इंटरनेट ठप रहने की वजह से यात्री बोर्डिंग पास नहीं बना पा रहे थे जिसकी वजह से चेक इन काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लग गई। इस दौरान बंगलौर की दो, हैदराबाद, दिल्ली, चेन्नई, मुंबई की एक एक फ्लाइट करीब एक से डेढ़ घंटे देर से उड़ी। इस दौरान मुंबई से आने वाली एक फ्लाइट को करीब 40 मिनट तक रनवे पर खड़ा रखना पड़ा जिससे यात्री फ्लाइट में ही फंसे रहे।
बताया गया कि नए टर्मिनल भवन में फिलहाल 6 विमान पार्किंग कार्यरत है और सभी पार्किंग में विमान खड़ी होने के कारण मुंबई से आने वाली फ्लाइट को रनवे पर रोकना पड़ा।