
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में अपराध का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। करीब हरेक दिन बिहार में लूट, छिनतई, हत्या जैसी घटनाएं घट रही है। ताजा मामला है समस्तीपुर का जहां 6 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधी ने एक बैंक को लूटने की कोशिश की। इस दौरान अपराधियों ने कई राउंड गोलियां भी चलाई। अपराधियों के द्वारा चलाई गई गोली से बैंक का गार्ड जख्मी हो गया। हालांकि बैंक कर्मी और गार्ड की सूझबूझ और मुस्तैदी से बैंक को लुटने से बचा लिया गया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर के मोहनपुर स्थित आईडीबीआई बैंक में 6 हथियारबंद अपराधी लूट की मंशा से घुसे लेकिन बैंक कर्मी के द्वारा समय से अलार्म बजा देने और गार्ड की मुस्तैदी से बैंक लुटने से बच गया। इस दौरान अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग भी किया एवं गार्ड को गोली मार दी जिससे गार्ड घायल हो गया। लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है